बीडीओ सहित एक दर्जन का वेतन रोका

बीडीओ सहित एक दर्जन का वेतन रोका रमकंडा प्रखंड के निरीक्षण में बीडीओ सहित गायब मिले सभी प्रखंडकर्मीगढ़वा. रमकंडा प्रखंड कार्यालय बुधवार को कार्यालय अवधि में बंद पाये जाने पर बीडीओ, सीओ सहित एक दर्जन कर्मियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. बुधवार को एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी ने रमकंडा प्रखंड कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:45 PM

बीडीओ सहित एक दर्जन का वेतन रोका रमकंडा प्रखंड के निरीक्षण में बीडीओ सहित गायब मिले सभी प्रखंडकर्मीगढ़वा. रमकंडा प्रखंड कार्यालय बुधवार को कार्यालय अवधि में बंद पाये जाने पर बीडीओ, सीओ सहित एक दर्जन कर्मियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गयी है. बुधवार को एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी ने रमकंडा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान मात्र एक अनुसेवक ही कार्यालय में उपस्थित था. शेष पदाधिकारी व कर्मी गायब थे. एसडीओ श्री अनवर ने अपनी रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद ने बीडीओ सह सीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी रमकंडा से अधिकारी व कर्मियों के गायब रहने की शिकायतें मिलती रही हैं. बुधवार को औचक निरीक्षण में भी सभी गायब पाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version