खराब चापानल को दुरुस्त करें : एसडीओ
खराब चापानल को दुरुस्त करें : एसडीअोफोटो- बैठक करते एसडीओनगरऊंटारी (गढ़वा). पेयजल संकट को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को ग्रामीण जनता गणमान्य लोग व स्वच्छता पेयजल विभाग के सहायक व कनीय अभियंता के साथ बैठक किया़ बैठक में उपस्थित लाेगों ने खराब चापानलों की सूची अनुमंडल […]
खराब चापानल को दुरुस्त करें : एसडीअोफोटो- बैठक करते एसडीओनगरऊंटारी (गढ़वा). पेयजल संकट को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को ग्रामीण जनता गणमान्य लोग व स्वच्छता पेयजल विभाग के सहायक व कनीय अभियंता के साथ बैठक किया़ बैठक में उपस्थित लाेगों ने खराब चापानलों की सूची अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा़ अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वच्छता पेयजल विभाग के सहायक व कनीय अभियंता को सूची हस्तगत कराते हुए शीघ्र खराब चापानल को मरम्मत कराने का निर्देश दिया़ एसडीओ ने गरबांध में बंद पड़े घाघरा पेयजलापूर्ति योजना को चलाने के लिए ग्रामीणों की बैठक कर जल सहिया सहित 13 लोगों की कमेटी गठित करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि कमेटी के लोेग लाभुकों से एक निर्धारित राशि वसूल कर तथा घाघरा पेयजलापूर्ति योजना के मशीन को चालू करने के लिए तीन युवकों को चयन करने को कहा़ उन्होंने कहा कि उक्त तीनों युवकों को लाभुकों से प्राप्त राशि से ही मजदूरी का भुगतान कमेटी करेगी़ उन्होंने विभाग के सहायक व कनीय अभियंता को अपने स्तर से गांवों का भ्रमण कर खराब चापानलों को शीघ्र मरम्मति कराने का निर्देश दिया़ बैठक में पीएचइडी के सहायक अभियंता राजेश कुजूर, कनीय अभियंता भरत प्रसाद, मुक्तेश्वर पांडेय, मुखिया सोहन उरांव, शैलेश चौबे, विकास पांडेय, मुनीप यादव, शिवदत यादव, अवध चंद्रवंशी रघुनाथ पासवान, महगू ठाकुर, रामकेश चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित थे़