आगजनी में लाखों का नुकसान

आगजनी में लाखों का नुकसान मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत के चंद्रपुरा गांव में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे शेख असमुद्दीन के घर में अचानक आग लगने से गेहूं, भूसा, अनाज, कपड़ा सहित एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया मधु दुबे ने घटनास्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आगजनी में लाखों का नुकसान मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत के चंद्रपुरा गांव में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे शेख असमुद्दीन के घर में अचानक आग लगने से गेहूं, भूसा, अनाज, कपड़ा सहित एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया मधु दुबे ने घटनास्थल पर पहुंच कर बीडीओ नितिन शिवम को इसकी जानकारी दी व अग्निशमन वाहन मंगाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक आधा घर जल चुका था. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. मुखिया ने पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास देने की बात कही. साथ ही अन्य सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मझिआंव थाना के एएसआइ एलबी हरिजन भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version