महावीरी झंडों से पटा मुख्यालय
महावीरी झंडों से पटा मुख्यालयनगरऊंटारी (गढ़वा). नवरात्र व रामनवमी को लेकर अनुमंडल महावीरी झंडों से पट गया है. हिंदू सेना के सदस्यों ने लाला बागी से लेकर हेन्हो मोड़ तक सड़क की दोनों अोर महावीरी झंडा लगाया है. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना के साथ देवी की आराधना शुरू कर दी है. चारों तरफ […]
महावीरी झंडों से पटा मुख्यालयनगरऊंटारी (गढ़वा). नवरात्र व रामनवमी को लेकर अनुमंडल महावीरी झंडों से पट गया है. हिंदू सेना के सदस्यों ने लाला बागी से लेकर हेन्हो मोड़ तक सड़क की दोनों अोर महावीरी झंडा लगाया है. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना के साथ देवी की आराधना शुरू कर दी है. चारों तरफ नवरात्र व रामनवमी को लेकर उत्साह का माहौल है. वर्ष प्रतिपदा उत्सव को लेकर हिंदू सेना ने वर्ष प्रतिपदा पत्रक का वितरण किया.