10 मरीजों को मिली अनुदान की राशि
10 मरीजों को मिली अनुदान की राशि8जीडबलूपीएच 15-मरीजों को चेक देते सांसद वीडी राम गढ़वा. सांसद वीडी राम ने विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 10 मरीजों के बीच चिकित्सा अनुदान की राशि का वितरण किया. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में सांसद वीडी राम ने कल्याण विभाग की ओर से इलाज के लिए सहयोग के रूप में […]
10 मरीजों को मिली अनुदान की राशि8जीडबलूपीएच 15-मरीजों को चेक देते सांसद वीडी राम गढ़वा. सांसद वीडी राम ने विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 10 मरीजों के बीच चिकित्सा अनुदान की राशि का वितरण किया. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में सांसद वीडी राम ने कल्याण विभाग की ओर से इलाज के लिए सहयोग के रूप में प्राप्त होनेवाली इस राशि से संबंधित चेक का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे दुआ करते हैं कि कोई बीमार न पड़े. लेकिन बीमार पड़नेवाले लोगों के सहयोग के लिए सरकार उन्हें यह अनुदान देती है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम आदि उपस्थित थे.रिपोर्ट पीयूष तिवारी