सरकार के फैसले पर लोगों ने हर्ष जताया
सरकार के फैसले पर लोगों ने हर्ष जतायागढ़वा. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा राज्य में स्थानीयता का परिभाषा दिये जाने के बाद लोगों में हर्ष व्याप्त है. भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने इसके लिए राज्य सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि सरकार का यह फैसला झारखंड के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा […]
सरकार के फैसले पर लोगों ने हर्ष जतायागढ़वा. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा राज्य में स्थानीयता का परिभाषा दिये जाने के बाद लोगों में हर्ष व्याप्त है. भाजपा के वरिष्ठ नेता अलखनाथ पांडेय ने इसके लिए राज्य सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि सरकार का यह फैसला झारखंड के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि जब भी राज्य हित में कोई बड़ा फैसला होता है, तो वह भाजपा ही करती है. पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय निवासी को परिभाषित कर दिया गया है. यह मामला राज्य गठन के समय से ही लंबित था. इसकी मांग लंबे समय से राज्य के विभिन्न वर्गों द्वारा की जा रही थी. रघुवर सरकार ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया है. जायंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नीति की घोषणा सराहनीय व साहसिक कदम है.