गबन मामले में कार्रवाई की मांग
गबन मामले में कार्रवाई की मांग गढ़वा. भवनाथपुर प्रखंड के बरवारी राप्रावि के एसएमसी के खाते से पैसा गबन के मामले को लेकर समिति के लोगों ने बीइइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सरस्वती वाहिनी की संयोजिका सुमित्रा देवी, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष लाइची देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील […]
गबन मामले में कार्रवाई की मांग गढ़वा. भवनाथपुर प्रखंड के बरवारी राप्रावि के एसएमसी के खाते से पैसा गबन के मामले को लेकर समिति के लोगों ने बीइइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. सरस्वती वाहिनी की संयोजिका सुमित्रा देवी, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष लाइची देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह व विद्यालय के शिक्षक विक्की वशिष्ट ने बीइइओ को दिये पत्र में कहा है कि विक्की वशिष्ट पारा शिक्षक के रूप में विद्यालय में अकेले कार्यरत हैं. वहीं विद्यालय में पूर्व प्रभारी के रूप में रामप्रसाद यादव कार्यरत थे. लेकिन उनकी नियुक्ति पलामू में हो गयी. इसके बावजूद तीन माह बीतने के बाद भी उनके स्थान पर किसी भी शिक्षक को प्रभार नहीं दिया गया है. क्योंकि इसके पीछे पूर्व प्रधानाध्यापक ने एसएमसी के खाते से 14500 की निकासी कर गबन कर दिया है. विद्यालय की स्थिति अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हैं. साथ ही विद्यालय में खिड़की, दरवाजा व फर्श भी टूटा हुआ है. पूर्व प्रभारी ने विद्यालय में किसी तरह का रिकार्ड प्रस्तुत नहीं किया है. इस मामले में उपरोक्त लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.