गरीबों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा : सपा

गरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय जल क्रांति भवन में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक सपा के विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी केपी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि विगत 30 दिसंबर को पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी द्वारा राशन दिलाने का झूठा लालच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 3:02 AM

गरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय जल क्रांति भवन में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक सपा के विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी केपी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि विगत 30 दिसंबर को पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी द्वारा राशन दिलाने का झूठा लालच देकर लोगों को प्रखंड कार्यालय पर बुलाया गया. उन्होंने कहा कि श्री केसरी जनता को धोखा दे रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि उनके आमरण अनशन के बाद जिला अधिकारी द्वारा दिया गया लिखित समझौता पत्र के अनुरूप आम आवाम को आज भी राशन कार्ड व पेंशन की सुविधा प्राप्त नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि सपा चुप नहीं बैठेगी. गरीबों के हक व अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखेगी. बैठक में विभिन्न दलों के समर्थकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया. जिसमें दिनेश यादव, लालचंद यादव, मुमताज अंसारी, विकास अंसारी, धमेंद्र पासवान, चंदन यादव, शिव शंकर यादव, गयासुद्दीन अंसारी समेत अन्य के नाम शामिल है. बैठक को श्रवण कुमार, बाबूलाल सोमवंशी, मुंद्रिका चंद्रवंशी, हृदय यादव, सत्यनारायण यादव, द्वारिका चंद्रवंशी व बिंदेश्वर प्रसाद ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version