2…पंडाल में प्रतिमा स्थापित
2…पंडाल में प्रतिमा स्थापित8जीडबलूपीएच20- पंडाल में स्थापित श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमानजी की प्रतिमागढ़वा. चैत नवरात्र को लेकर शहर के चिनिया रोड स्थित शिव मंदिर के समीप रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया. इसके अलावा पंडाल में श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी की प्रतिमा को भी स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गयी है. वहीं […]
2…पंडाल में प्रतिमा स्थापित8जीडबलूपीएच20- पंडाल में स्थापित श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमानजी की प्रतिमागढ़वा. चैत नवरात्र को लेकर शहर के चिनिया रोड स्थित शिव मंदिर के समीप रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया. इसके अलावा पंडाल में श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी की प्रतिमा को भी स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गयी है. वहीं बाहर से आये विद्वानों द्वारा प्रवचन का आयोजन भी किया गया है. पूजा को सफल बनाने में कमेटी के संरक्षक मुन्ना तिवारी, बउआ मिश्रा, अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दुबे, सचिव अनुज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजन दुबे सहित अखाड़ा के सभी सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं. पूजा को लेकर चिनिया मोड़ से लेकर नहर चौक तक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है. इससे पूरा शहर में भक्तिमय वातावरण का माहौल बना हुआ है.