3…चतुर्भजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

3…चतुर्भजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु सोन नदी से 108 कलश में जल भरकर स्थापित किये गये8जीडबलूपीएच10-जलयात्रा में शामिल श्रद्धालुकेतार(गढ़वा). केतार प्रखंड मुख्यालय स्थित मां चतुर्भुजी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर मां चतुर्भुजी के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की. रामनवमी के मौके पर मंदिर परिसर में लगनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

3…चतुर्भजी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु सोन नदी से 108 कलश में जल भरकर स्थापित किये गये8जीडबलूपीएच10-जलयात्रा में शामिल श्रद्धालुकेतार(गढ़वा). केतार प्रखंड मुख्यालय स्थित मां चतुर्भुजी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर मां चतुर्भुजी के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की. रामनवमी के मौके पर मंदिर परिसर में लगनेवाले एक माह का मेला भी शुक्रवार से शुरू हुआ. इस मेले में समीपवर्ती राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. नवरात्र के मौके पर पाचाडुमर गांव में सोन नदी के तट पर स्थित मां शायरी भगवती मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. यहां श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा निकाली, जिसमें 108 कलश के साथ श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ सोन नदी से जल भरकर मंदिर में स्थापित किये. यहां 108 श्रद्धालु नवरात्र के अंतिम दिन तक उपवास रहकर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावा मंदिर निर्माण कमेटी ने मंदिर की सजावट तथा अलग-अलग स्टॉल लगा कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण की व्यवस्था की है. इस मौके पर समिति के शिवपूजन चौधरी, सुरेंद्र बैगा, कामेश्वर मिश्रा, संतोष कमलापुरी, विमलेश पासवान, भोलु रजक, नंदू प्रसाद, उदय प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, हीरालाल ठाकुर, राजनाथ महतो, मोती साव, मोहन मेहता आदि व्यवस्था में लगे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version