भ्रष्टाचार के विरोध में धरना
भ्रष्टाचार के विरोध में धरना 8जीडबलूपीएच 19-धरना को संबोधित करतेे शंभु चंद्रवंशी गढ़वा. भ्रष्टाचार से निजात को लेकर विशुनपुरा प्रखंड में सर्वदलीय लोगों ने धरना दिया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी उपस्थित थे. धरना के पश्चात बीडीओ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम 15 सूत्री […]
भ्रष्टाचार के विरोध में धरना 8जीडबलूपीएच 19-धरना को संबोधित करतेे शंभु चंद्रवंशी गढ़वा. भ्रष्टाचार से निजात को लेकर विशुनपुरा प्रखंड में सर्वदलीय लोगों ने धरना दिया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी उपस्थित थे. धरना के पश्चात बीडीओ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम 15 सूत्री मांगपत्र भेजा गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विशुनपुरा प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो आनेवाले दिनों में स्थिति काफी भयावह हो जायेगी. राज्यपाल के नाम भेजे गये मांगपत्र में विभिन्न पेंशन व पारिवारिक लाभ का अविलंब भुगतान करने, जविप्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कर प्रत्येक माह अनाज का वितरण सुनिश्ति करने, खाद्य सुरक्षा के तहत छूटे परिवारों को कार्ड बनाकर राशन मुहैया कराने, प्रखंड के सभी खराब चापानलों की मरम्मत कर पेयजल उपलब्ध कराने, किसनों के बीच सूखा राहत का राशि अविलंब भुगतान करने, मजदूरों का पलायन रोकने के लिए मनरेगा का कार्य शुरू करने, प्रखंड में 30 बेड का अस्पताल बनाने, कस्तूरबा विद्यालय व बालिका उवि की स्थापना करने, झालको का जीर्णोद्धार कराने, पपरवा डैम का निर्माण कराने आदि मांग शामिल है. इस मौके पर शंभु चंद्रवंशी, श्याम सुंदर चंद्रवंशी, राधेश्याम पांडेय, इंद्रभूषण पांडेय, रामप्यारी बियार, नवल किशोर गुप्ता, कमरुद्दीन अंसारी, शोभनाथ यादव, बिरेंद्र सिंह, जयदीप चंद्रवंशी, अवध यादव, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.