एसबीआइ में टोकन मशीन लगी
एसबीआइ में टोकन मशीन लगी गढ़वा. एसबीआइ की मुख्य शाखा में शुक्रवार से नयी टोकन मशीन लगायी गयी है. इसका उदघाटन मुख्य शाखा प्रबंधक माइकल मिंज ने पहला टोकन लेकर किया. इसमें अब एसबीआइ के ग्राहकों को निर्धारित बैकिंग समय पर जाकर टोकन नंबर लेना होगा वमशीन द्वारा काउंटर नंबर दिया जायेगा. इससे ग्राहकों को […]
एसबीआइ में टोकन मशीन लगी गढ़वा. एसबीआइ की मुख्य शाखा में शुक्रवार से नयी टोकन मशीन लगायी गयी है. इसका उदघाटन मुख्य शाखा प्रबंधक माइकल मिंज ने पहला टोकन लेकर किया. इसमें अब एसबीआइ के ग्राहकों को निर्धारित बैकिंग समय पर जाकर टोकन नंबर लेना होगा वमशीन द्वारा काउंटर नंबर दिया जायेगा. इससे ग्राहकों को लेन-देन के लिए अब लाइन में खड़ा नहीं होना होगा. इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस सिस्टम के तहत अब बैंक में चार बजे के पूर्व ही अपना टोकन लेकर ग्राहकों को लेन-देन करना होगा.