ओके…शास्त्रीय संगीत विचारों को शुद्ध करता है

अोके…शास्त्रीय संगीत विचारों को शुद्ध करता हैनववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन आयोजित8जीडबलूपीएच12-भजन प्रस्तुत करते कलाकार8जीडबलूपीएच13-भजन का श्रवण करते श्रोतागढ़वा. नववर्ष की पूर्व संध्या पर गढ़वा प्रखंड के झूरा गांव के शिव मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मध्या पंचायत की मुखिया बिंदु देवी व मंदिर प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अोके…शास्त्रीय संगीत विचारों को शुद्ध करता हैनववर्ष की पूर्व संध्या पर भजन आयोजित8जीडबलूपीएच12-भजन प्रस्तुत करते कलाकार8जीडबलूपीएच13-भजन का श्रवण करते श्रोतागढ़वा. नववर्ष की पूर्व संध्या पर गढ़वा प्रखंड के झूरा गांव के शिव मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मध्या पंचायत की मुखिया बिंदु देवी व मंदिर प्रभारी करेश तिवारी ने संयुक्त रूप से की. इस मौके पर भजन संध्या में कलाकर ब्रजेश तिवारी, निधि कुमारी व अपूर्व तिवारी ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं भजन संध्या में तबला पर उपेंद्र सिंह व अॉर्गन पर सुचित कुमार संगत कर रहे थे. इसके पूर्व मुखिया बिंदु देवी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत से हमारे विचार शुद्ध होते हैं. वर्तमान परिवेश में शास्त्रीय संगीत नहीं के बराबर आयोजित होता है. पश्चिमी संगीत से हमारे समाज में विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं. ऐसे में हमें शास्त्रीय संगीत शुद्ध जीवन जीने की प्रेरणा देती है. कार्यक्रम में उदघोषक की भूमिका रविंद्र तिवारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version