1नर्दिेश… आपदा प्रबंधन की बैठक में उपायुक्त ने कहा,

1निर्देश… आपदा प्रबंधन की बैठक में उपायुक्त ने कहा,हेडिंग…चापानलों की मरम्मति युद्धस्तर पर होपेयजल समस्याअों को लेकर उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनता को समुचित पेयजल की व्यवस्था करायें. चापानलों को ठीक कराने को लेकर 17 टीम का गठन किया गया है. 8जीडबलूपीएच7- बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

1निर्देश… आपदा प्रबंधन की बैठक में उपायुक्त ने कहा,हेडिंग…चापानलों की मरम्मति युद्धस्तर पर होपेयजल समस्याअों को लेकर उपायुक्त नेहा अरोड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनता को समुचित पेयजल की व्यवस्था करायें. चापानलों को ठीक कराने को लेकर 17 टीम का गठन किया गया है. 8जीडबलूपीएच7- बैठक करती उपायुक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने गढ़वा जिले में उत्पन्न पेयजल समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, सांसद वीडी राम, जिप अध्यक्ष विकास कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी व विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में चापानलों की विशेष मरम्मति अभियान युद्ध स्तर पर चालू करने के निर्देश दिये गये. इस दौरान बताया गया कि आपदा व प्रबंधन विभाग की ओर से दो करोड़ रुपये पेयजल समस्या से निबटने के लिए प्राप्त हुए हैं. स्थानीय आवश्यकता को देखते हुए आपदा प्रबंधन के तहत जरूरत के अनुसार नये चापानल लगाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने प्रत्येक विधानसभा में 1000-1000 चापानल गाड़ने की मांग सरकार से करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर सरकार बहुत जल्द विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने जा रही है, जिसमें इस संबंध में ठोस निर्णय लिया जायेगा. बैठक में साधारण मरम्मती के अभाव में बंद चापानलों को चालू करने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि ने 17 टीम का गठन करने की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों का चापानल जो मरम्मति करने योग्य है, इसकी मरम्मति करायी जा रही है. खराब चापानल की सूचना लोगों द्वारा टॉल फ्री नंबर पर दर्ज कराने के बाद यह टीम स्वयं जाकर उसे सुधार देगी. इस दौरान विधायक ने मरम्मति दल की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, ललित बैठा, डॉ जेपी सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version