1…कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू
1…कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरूशहर के विभिन्न मंदिरों, अखाड़ों एवं घरों में कलश स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ हो गयी है. इसके अलावे शहर के सोमनपुरवा स्थित रामलला कुटी में रामचरितमानस यज्ञ भी यज्ञकर्ता रविंद्र तिवारी के नेतृत्व में शुरू कर दिया गया है. 8जीडबलूपीएच14-रामलला कुटी में भजन कीर्तन प्रस्तुत करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वा. चैत्र […]
1…कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरूशहर के विभिन्न मंदिरों, अखाड़ों एवं घरों में कलश स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ हो गयी है. इसके अलावे शहर के सोमनपुरवा स्थित रामलला कुटी में रामचरितमानस यज्ञ भी यज्ञकर्ता रविंद्र तिवारी के नेतृत्व में शुरू कर दिया गया है. 8जीडबलूपीएच14-रामलला कुटी में भजन कीर्तन प्रस्तुत करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वा. चैत्र नवरात्र को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न अखाड़ा व रामलला कुटी में कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू हो गया है. पूजा पंडालों में मूर्ति स्थापित किये गये हैं, जबकि घरों में भी श्रद्धालु कलश की स्थापना कर पूजा शुरू कर दिये हैं. नवरात्र को लेकर पूरे शहर को झंडों से पाट दिया गया है. प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में भी कलश स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. नवरात्र के अवसर पर शहर के सोनपुरवा स्थित रामलला कुटी मंदिर में कलश स्थाना के साथ रामचरितमानस नवाह्नपरायण महायज्ञ का शुभारंभ यज्ञकर्ता रविंद्र तिवारी की देखरेख में शुरू की गयी है. प्रात:काल मंदिर में पुजारिन सरस्वती कुंवर व समिति के सुदर्शन सिंह सहित अन्य लोगों ने कलश की स्थापना धूमधाम से की. संध्या में कृष्णानंद शास्त्री ने प्रवचन किया. नवरात्र को लेकर शहर के सभी क्षेत्रों में महावीरी झंडे स्थापित किये गये हैं. वहीं प्रमुख मंदिर व अखाड़ों के अलावा सभी मार्गों में झंडा लगाया गया है. वहीं गढ़देवी मंदिर में प्रात:काल से श्रद्धालुओं का भीड़ देखने को मिली. मंदिर परिसर में दर्जनों श्रद्धालु कलश स्थापित कर पूजा-पाठ शुरू कर दिये हैं. इसके अलावा घरों में भी श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ धूमधाम के साथ कलश की स्थापना की है.