ओके…संस्कार भारती ने शोभायात्रा निकाली

अोके…संस्कार भारती ने शोभायात्रा निकाली 8जीडबलूपीएच5-शोभायात्रा में शामिल लोग गढ़वा. संस्कार भारती जिला इकाई ने भारतीय नववर्ष के अवसर पर शुक्रवार को शहर के नवादा मोड़ से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा चिनिया मोड़, रंका मोड़ से होते हुए मझिआंव मोड़ तक गयी. इस मौके पर झारखंड प्रांत के साहित्य प्रमुख डॉ नथुनी पांडेय आजाद, पलामू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अोके…संस्कार भारती ने शोभायात्रा निकाली 8जीडबलूपीएच5-शोभायात्रा में शामिल लोग गढ़वा. संस्कार भारती जिला इकाई ने भारतीय नववर्ष के अवसर पर शुक्रवार को शहर के नवादा मोड़ से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा चिनिया मोड़, रंका मोड़ से होते हुए मझिआंव मोड़ तक गयी. इस मौके पर झारखंड प्रांत के साहित्य प्रमुख डॉ नथुनी पांडेय आजाद, पलामू विभाग प्रमुख नीरज श्रीधर, गढ़वा नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, संरक्षक डॉ पातंजलि केसरी, उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय व ब्रजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश राम, संजय सोनी, जितेंद्र प्रसाद, सुखबीर पाल, अनिरुद्ध सोनी, धर्मेंद्र दुबे, इंजीनियर दिलीप चौधरी, संजीव कुमार, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे. इस मौके पर डॉ नथुनी पांडेय आजाद ने कहा कि नववर्ष के मौके पर पुराने रीति-रिवाज के अनुसार अपने-अपने घरों में पकवान बनायें. खायें और खिलायें तथा नववर्ष मनायें.

Next Article

Exit mobile version