आवश्यकतानुसार डीप बोर होगा : सांसद

आवश्यकतानुसार डीप बोर होगा : सांसदफोटो -राजा तालाब देखते सांसद.नगरऊंटारी (गढ़वा). पेयजल संकट से जूझ रहे गरबांध गांव के ग्रामीणों की सुध लेने शुक्रवार को पलामू सांसद वीडी राम गरबांध पहुंचे. ग्रामीणों ने सांसद को पेयजल समस्या सेअवगत कराया. सांसद सबसे पहले स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के निकट लगे चापानल पर पानी लेने के लिए लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आवश्यकतानुसार डीप बोर होगा : सांसदफोटो -राजा तालाब देखते सांसद.नगरऊंटारी (गढ़वा). पेयजल संकट से जूझ रहे गरबांध गांव के ग्रामीणों की सुध लेने शुक्रवार को पलामू सांसद वीडी राम गरबांध पहुंचे. ग्रामीणों ने सांसद को पेयजल समस्या सेअवगत कराया. सांसद सबसे पहले स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के निकट लगे चापानल पर पानी लेने के लिए लगी भीड़ को देखा. तीन-तीन लोग मिल कर चापानल चला रहे थे. इसके बाद सांसद ने गरबांध गांव की लाइफलाइन राजा तालाब को देखा. तालाब में थोड़ा पानी था, जो दूर से ही हरा दिखाई दे रहा था. तालाब देखने के बाद सांसद ने कहा कि राजा तालाब का गहरीकरण कराया जायेगा. उन्होंने पूछेे जाने पर कहा कि मई में गहरीकरण का कार्य शुरू होगा. पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार डीप बोर कराया जायेगा. इसके बाद सांसद पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता नंद किशोर प्रसाद के घर पहुंचे. नाश्ता के क्रम में पूर्व मुखिया ने बतायाकि घाघरा पेयजलापूर्ति योजना से गरबांध गांव में पेयजलापूर्ति की जाती थी. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आपूर्ति बंद है. इसे देखनेवाला कोई नहीं है. इसके बाद सांसद मुखिया सोहन उरांव के घर पहुंच कर खाना खाये. सांसद को देख गांव वालों की की भीड़ उमड़ पड़ी. उन्हें भरोसा था कि तत्काल पेयजल समस्या का कोई समाधान हो जायेगा. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, शिव कुमार पांडेय, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, इंद्रमणि जायसवाल, प्रखंड प्रमुख रवींद्र कुमार पासवान, मुखिया सोहन उरांव, अनुपम चदुर्वेदी, अमरनाथ पांडेय, अजय प्रताप देव, मुकेश चौबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version