अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया
दानरो, कोयल, सोन, पंडा, बांकी, कनहर, तहले आदि के तटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ व्रत किया. गढ़वा : गढ़वा जिले में चैती छठ के अवसर पर मंगलवार की शाम सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुअों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. चैती छठ को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों […]
दानरो, कोयल, सोन, पंडा, बांकी, कनहर, तहले आदि के तटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ व्रत किया.
गढ़वा : गढ़वा जिले में चैती छठ के अवसर पर मंगलवार की शाम सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुअों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. चैती छठ को लेकर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है.
रामनवमी के ठीक बीच में पड़नेवाले इस छठ पर्व को अधिकांशत: महिला श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है. गढ़वा के दानरो नदी के तट पर काफी संख्या में छठव्रती पहुंच कर मंगलवार की शाम में भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. सोमवार को सभी व्रतियों ने छठ को लेकर खरना किया था. आज पूरे दिन भगवान सूर्य की उपासना की गयी. शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने नदी तट पर ही रहकर रात भर भगवान भास्कर की अाराधना की.
बुधवार की सुबह उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ सभी व्रती पारन करेंगे. दानरो नदी छठ घाट पर छठव्रतियों के सुविधा के लिए स्टूडेंट क्लब व फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. इस समय दानरो नदी में पानी नहीं होने के कारण क्लब के सदस्यों को पंप से पानी की व्यवस्था करनी पड़ी. क्लब के सदस्यों के प्रयास की वजह से दानरो नदी का छठ घाट काफी आकर्षक लग रहा था. छठ घाट पर क्लब ने रंग-बिरंगी रोशनी की व्यवस्था की थी.
छठ व्रत में नगर परिषद गढ़वा ने भी साफ-सफाई व व्रतियों की सुविधा के लिए प्रयास किये थे. इसी तरह जिले के अन्य नदी व जलाशयों पर व्रतियों ने छठ व्रत करते हुए छठ का पहला अर्घ्य प्रदान किया. इधर नगरऊंटारी के सूर्य मंदिर के पास हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी संख्या में छठ व्रतधारी पहुंचे हुए थे. उन्होंने बांकी नदी के तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. यहां भी क्लब के सदस्यों ने व्रतियों के लिए साफ-सफाई व रोशनी के अलावा पानी की व्यवस्था कर रखी थी.