भीड़ ने प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़

गढ़वा. रंका में ट्रक से कुचल कर युवक की मौत, विरोध में रोड जाम गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर रंका थाना के सामने बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आकर धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी (19) की मौत हो गयी. युवक का शरीर करीब 200 फीट तक घसीटता हुआ चला गया. इससे आक्रोशित लोगों ने रंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 7:49 AM
गढ़वा. रंका में ट्रक से कुचल कर युवक की मौत, विरोध में रोड जाम
गढ़वा : गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर रंका थाना के सामने बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आकर धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी (19) की मौत हो गयी. युवक का शरीर करीब 200 फीट तक घसीटता हुआ चला गया.
इससे आक्रोशित लोगों ने रंका में मुख्य पथ को जाम कर दिया. सभी दुकानों को बंद करा दिया. प्रखंड कार्यालय में घुस कर सीसीटीवी कैमरा, टेबुल, कुर्सी को तोड़ दिया. कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. इस कारण गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग करीब पांच घंटे तक जाम रहा.
आश्वासन पर हटा जाम
विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी, एसडीपीओ श्रीराम समद, प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ सुशांत गौरव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलन कर रहे लोगों से बात की. आंदोलनकारी मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये नकद व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. वार्ता के बाद बीडीओ सुशांत गौरव ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया.
विधायक श्री तिवारी ने सरकारी प्रक्रिया के तहत दो लाख रुपये का मुआवजा दिलाने, वाहन बीमा के तहत पैसा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद दाेपहर दो बजे जाम हटाया गया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version