पेयजल समस्या को लेकर पंसस गंभीर

मेराल (गढ़वा) : मेराल में पंचायत समिति बोर्ड की बैठक बुधवार को प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बोर्ड के बैठक के लिए चार मुखिया का चयन किया गया. इसमें मेराल की मुखिया सुषमा कुशवाहा, अटौला के हरिवंश तिवारी, देवीशरण पासवान, सुनीता देवी के नाम शामिल हैं. बैठक में प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 7:59 AM
मेराल (गढ़वा) : मेराल में पंचायत समिति बोर्ड की बैठक बुधवार को प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बोर्ड के बैठक के लिए चार मुखिया का चयन किया गया.
इसमें मेराल की मुखिया सुषमा कुशवाहा, अटौला के हरिवंश तिवारी, देवीशरण पासवान, सुनीता देवी के नाम शामिल हैं. बैठक में प्रखंड में व्याप्त पेयजल, बिजली एवं शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस बात के लिए नाराजगी जाहिर की गयी कि शिक्षा विभाग की मिलीभगत से बच्चों के बीच घटिया पोशाक का वितरण किया गया है.
उन्होंने इसकी जांच कराने के लिए प्रशासन से आग्रह किया है. बैठक में पयेजल समस्या को लेकर भी चर्चा की गयी. इसके लिए चापाकलों की मरम्मत करने एवं नये चापाकल गाड़ने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये. बैठक से अनुपस्थित कृषि एवं आपूर्ति विभाग को शोकॉज जारी किया गया. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावाबीडीओ श्रवण राम, कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी दीपक सिन्हा, सीडीपीओ अर्चना सिन्हा, बीइइओ जयशंकर राम, बीपीओ संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version