अंबेडकर की जीवनी से सीख लें

गढ़वा : एपी ग्रुप गढ़वा ने स्थानीय दानरो नदी बस स्टैंड परिसर स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेदकर की प्रतिमास्थल के पास उनकी 125वीं जयंती मनायी गयी. इसकी शुरूआत समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, डीसीएलआर जीतेंद्र मुंडा, समाजवादी पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 7:50 AM
गढ़वा : एपी ग्रुप गढ़वा ने स्थानीय दानरो नदी बस स्टैंड परिसर स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेदकर की प्रतिमास्थल के पास उनकी 125वीं जयंती मनायी गयी. इसकी शुरूआत समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, डीसीएलआर जीतेंद्र मुंडा, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष याकुब इकबाल, एपी ग्रुप के निदेशक अरूण पांडेय ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि आंबेदकरजी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है.
उनके जीवनी से से हमें सीख लेने की जरूरत है. आंबेदकरजी ने कठिनाइयों से लड़ते हुये आगे बढ़े. इसी तरह हमें भी आगे बढ़ना चाहिये. डीडीसी जगतनारायण प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब की देन है कि उनके द्वारा बनाये गये संविधान का पूरी दुनिया लोहा मान रही है.
सपा जिलाध्यक्ष याकूब इकबाल ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि बाबा साहेब के बनाये आरक्षण रूपी सामाजिक लाभ का आज राजनीतिकरण हो गया है. इसका लाभ गरीब, किसान, मजदूर, दलित व पिछड़ों को नहीं मिल पा रहा है. अरूण पांडेय ने कहा कि जिस मकसद से देश में आरक्षण की व्यवस्था की गयी,वह अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
इसकी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने लोगों को बाबा साहेब के बताये रास्तों पर चलने की अपील की. कार्यक्रम में मुर्तूजा अंसारी, मुकेश ठाकुर, श्यामबिहारी राम, शंभू चंद्रवंशी, आशिक अंसारी, वीरेद्र राम, सुनील राम, अशर्फी राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version