दो वर्ष से तैयार प्रतिमा का अब हुआ अनावरण

जिला मुख्यालय में पिछले दो साल पहले स्थापित करके अनावरण की बाट जोह रही डॉ अांबेडकर की प्रतिमा का 125वीं जयंती पर अनावरण कर दिया गया. प्रतिमा अनावरण को लेकर पिछले 15 दिन से गढ़वा जिले में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ था. जिला प्रशासन ने सूझ-बूझ के साथ प्रतिमा का अनावरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 7:50 AM
जिला मुख्यालय में पिछले दो साल पहले स्थापित करके अनावरण की बाट जोह रही डॉ अांबेडकर की प्रतिमा का 125वीं जयंती पर अनावरण कर दिया गया. प्रतिमा अनावरण को लेकर पिछले 15 दिन से गढ़वा जिले में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ था. जिला प्रशासन ने सूझ-बूझ के साथ प्रतिमा का अनावरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा लिया.
गढ़वा. शहर के सहिजना मोड़ पर पिछले दो वर्ष से स्थापित की गयी बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा का आखिर आज उनके 125वीं जयंती के अवसर पर अनावरण कर दिया गया. जिला प्रशासन ने गुरुवार की सुबह इसको लेकर सहिजना मोड़ पर प्रतिमा अनावरण समारोह सह अांबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया. यद्यपि कार्यक्रम प्रतिमा के अनावरण तक सीमित रहा, किंतु अांबेड़कर की इस प्रतिमा के अनावरण को लेकर जिला मुख्यालय में काफी गहमागहमी रही.
उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी दल के लोग पहुंचे हुए थे. प्रतिमा का अनावरण गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, डीडीसी आयुक्त जगतनारायण प्रसाद, एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ कमांडेंट कैलाश आर्या आदि ने संयुक्त रूप से पट्टिका का अनावरण कर किया.
इस मौके पर पूर्व सांसद घुरन राम, कामेश्वर बैठा, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, पूर्व विधायक हीराराम तूफानी, आजसू जिला संयोजक सुरज गुप्ता, पूर्व जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, लोजपा नेता रामजी पासवान, रामचंद्र पासवान, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, भाजपा नेता ब्रजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश तिवारी, विनय कुमार चौबे, अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम, पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी वीरेंद्र किंडो, मधुश्री मिश्रा आदि ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्बांजली दी. प्रतिमा के अनावरण के पश्चात सभी गणमान्य व आम लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. इसके पूर्व बाजे-गाजे के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version