एक की मौत, 19 लोग हुए घायल

मझिआंव थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव-कांडी मार्ग पर मंगलवार देर शाम एवं बुधवार को तीन अलग-अलग वाहन दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गये, जबकि एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार मंगलवार की रात आठ बजे खरसोता स्कूल के समीप पुलिया पर शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 7:56 AM
मझिआंव थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव-कांडी मार्ग पर मंगलवार देर शाम एवं बुधवार को तीन अलग-अलग वाहन दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गये, जबकि एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. समाचार के अनुसार मंगलवार की रात आठ बजे खरसोता स्कूल के समीप पुलिया पर शादी का सामान लेकर कांडी के मंडरा जा रहे बोलेरो चालक ने सामने से तेज रफ्तार से आ रही कमांडर से बचने के क्रम में पुलिया के नीचे गिर गयी.
इससे वाहन पर सवार समीपवर्ती राज्य यूपी के विढंमगंज निवासी विनोद विश्वकर्मा व उनके पुत्र प्रत्युष विश्वकर्मा, गढ़वा के जाटा निवासी अनिल विश्वकर्मा, पलामू जिले के रजवाडीह गांव निवासी अवधेश विश्वकर्मा, लातेहार के चंदनडीह गांव निवासी विकास विश्वकर्मा एवं कांडी के मंडरा गांव निवासी हेमंत शर्मा व विनोद विश्वकर्मा घायल हो गये. इन्हें मझिआंव प्राथमिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
दूसरा घटना बूढीखांड़ के बजरंगबली मंदिर के समीप रात 10बजे घटी. इसमें नगरऊंटारी के जतपुरा गांव से दीपक शुक्ला की शादी का बारात लेकर कांडी के घुरूआ जा रही कमांडर जीप(यूपी60के4495)के चालक की लापरवाही से बारातियों से भरी जीप पलट गयी. इसमें कांडी के चेचरिया निवासी सुनील तिवारी के 15वर्षीय इकलौता पुत्र शिवम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. साथ ही 10 बारात घायल हो गये. घटना में गंभीर रूप से घायल जतपुरा गांव निवासी सुशील शुक्ला को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया.
जबकि दुर्घटना के बाद मौके से चालक फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. तीसरी घटना बुधवार को सुबह आठ बजे की है. इसमें खरसोता गांव में बोलेरो एवं स्कार्पियों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो बाराती घायल हो गये. पुलिस के मौके पर पहुंचने के पूर्व ही दोनों वाहन वहां से भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version