19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की जगह रखा जा रहा है भूसा

लापरवाही . एक वर्ष से बन कर तैयार है आंगनबाड़ी केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र की जगह सेविका अपने घर से संचालित कर रही हैं केंद्र मझिआंव(गढ़वा) : बरडीहा प्रखंड के कुंदरहे गांव में एक वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्र बन कर तैयार है. लेकिन इसके बजाय सेविका अपने घर पर ही बच्चों को पढ़ाती है. जबकि आंगनबाड़ी […]

लापरवाही . एक वर्ष से बन कर तैयार है आंगनबाड़ी केंद्र

आंगनबाड़ी केंद्र की जगह सेविका अपने घर से संचालित कर रही हैं केंद्र

मझिआंव(गढ़वा) : बरडीहा प्रखंड के कुंदरहे गांव में एक वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्र बन कर तैयार है. लेकिन इसके बजाय सेविका अपने घर पर ही बच्चों को पढ़ाती है. जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे में भूसा रखा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि इस आंगनबाड़ी केंद्र का उपयोग गांव के ही रघुवर यादव कर रहे हैं. उन्हीं का भूसा इसमें रखा हुआ है. लेकिन इस ओर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं है.

आंगनबाड़ी केंद्र लावारिस स्थिति में पड़े होने के कारण इसमें बिजली का वायरिंग भी नोंच लिया गया है.वार्ड नंबर नौ के पार्षद पूजा पांडेय सहित छोटेलाल पांडेय, राजेंद्र तिवारी, नंदलाल गुप्ता, अजय पांडेय, अजीत गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, आनंद पांडेय, ओंकार तिवारी, गगन तिवारी, उपेंद्र गुप्ता आदि ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका ने केंद्र पर न तो केंद्र का नाम लिखा गया है और न ही कभी यहां पठन पाठन कार्य हुआ है. इस लापरवाही की वजह से सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर बनाया. लेकिन यह भवन औचित्यहीन साबित हो रहा है.

इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका सुजंती देवी ने बताया कि यह भवन अभी तक उन्हें हस्तांतरित ही नहीं किया गया है. इस वजह से वे अपने घर पर ही बच्चों को पढ़ाती हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें भवन हस्तांतरित किया जायेगा, वे यहां पठन-पाठन कार्य शुरू कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें