बड़गड़ में पेयजल संकट

बड़गड़(गढ़वा) : बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में भीषण गरमी पड़ने से पेयजल की संकट उत्पन्न हो गयी है. वहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. प्रखंड की लाइफ लाइन मानी जानेवाली कुलवंती नदी दो माह पहले ही सूख चुकी है. अब झारखंड व छत्तीसगढ़ को बांटनेवाली कनहर नदी भी पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 8:07 AM
बड़गड़(गढ़वा) : बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में भीषण गरमी पड़ने से पेयजल की संकट उत्पन्न हो गयी है. वहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. प्रखंड की लाइफ लाइन मानी जानेवाली कुलवंती नदी दो माह पहले ही सूख चुकी है.
अब झारखंड व छत्तीसगढ़ को बांटनेवाली कनहर नदी भी पूरी तरह सूख चुकी है. इसके कारण छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे बड़गड़ प्रखंड के लोगों में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. जबकि अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीण मुन्ना प्रसाद, संतोष सोनी, लक्ष्मण प्रसाद, संजय प्रसाद आदि ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र का लगभग 80 प्रतिशत कुआं, तालाब व चेकडैम सूख चुके हैं. आदमी तो किसी तरह पीने का पानी व्यवस्था कर ले रहा है, लेकिन मवेशियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि कुलवंती नदी में बना जलापूर्ति केंद्र मामूली खराबी व डीजल के अभाव में बंद पड़ा हुआ है.
इसे चालू कराने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से कई बार बात की गयी, लेकिन आजतक विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गयी. विभाग के अधिकारी आवंटन के अभाव का हवाला देते हैं. जबकि पेयजल समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला को पैसा उपलब्ध कराया जा चुका है. विभागीय उदासीनता के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version