आज से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी
गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में बुधवार को जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य के शिक्षा सचिव अराधना पटनायक के निर्देश पर 28 अप्रैल से सभी निजी विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टी […]
गढ़वा : शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में बुधवार को जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य के शिक्षा सचिव अराधना पटनायक के निर्देश पर 28 अप्रैल से सभी निजी विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की छुट्टी के निर्देश का अनुपालन करने का निर्णय लिया गया है.
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि समिति ने अपने संपर्क के सभी निजी विद्यालयों को शिक्षा सचिव के निर्देश से अवगत करा दी है. बैठक में संजय कुमार सोनी,अनिल विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, प्रह्लाद मेहता, प्रदीप दूबे, चंद्रभूषण सिन्हा, संजय कुमार, सतीश सिन्हा, सुशील केसरी, संजय श्रीवास्तव एवं महेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित थे.