14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक प्रयास से ही दूर होगी पेयजल की समस्या

पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था के लिए उपायुक्त ने नदी में चुआंड़ी खोदने के दिये हैं निर्देश गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा आरोड़ा ने गढ़वा एवं नगरऊंटारी अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमुख एवं मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें पेयजल समस्या से निबटने में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिये. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस […]

पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था के लिए उपायुक्त ने नदी में चुआंड़ी खोदने के दिये हैं निर्देश
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा आरोड़ा ने गढ़वा एवं नगरऊंटारी अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रमुख एवं मुखिया के साथ बैठक कर उन्हें पेयजल समस्या से निबटने में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिये. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में गरमी काफी बढ़ी हुई है. यहां पेयजल के सभी मुख्य स्रोत सूख चुके हैं.
ऐसे में सामूहिक प्रयास से ही पेयजल समस्या को दूर किया जा सकता है. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि चापाकल चाहे, जिस किसी मद से बना हो, उसकी वे मरम्मत करना सुनिश्चत करें. उपायुक्त ने बीडीओ व मुखिया से कहा कि वे अपने-अपने प्रखंड व पंचायत से खराब चापाकलों की सूची विभाग को उपलब्ध करायें. पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था के लिए उपायुक्त ने नदी में चुआंड़ी खोदने के निर्देश दिये हैं. साथ ही कृषि विभाग व गव्य विकास विभाग को निर्देश दिया कि वे पशुओं के लिए चारे का इंतजाम करें.
डोभा निर्माण में कार्य शुरू करने का निर्देश
उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे डोभा निर्माण में तत्काल कार्य शुरू करायें. अधिक से अधिक संख्या में जल संरक्षण की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए मनरेगा की राशि से उसे पूर्ण करायें. बैठक मेें काम मांगो काम खोलो अभियान को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता पैदा करने एवं मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये.
उपायुक्त ने मनरेगा मजदूरों का शत-प्रतिशत बैंक खाते खोलवाने के निर्देश दिये. साथ ही वैसे मजदूर जिनका खाता पहले से खुला हुआ है, उनके खाते का नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में उपविकास आयुक्त जगतनारायण प्रसाद सहित जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारी, प्रमुख व मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें