घेराबंदी में कमीशन मांगने का आरोप
गढ़वा : अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्य में भुगतान के बदले 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर जिले के छह कब्रिस्तान घेराबंदी समिति के सचिव व अध्यक्ष ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि कल्याण विभाग की ओर से आवंटित किये गये कार्य फरवरी माह […]
गढ़वा : अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी के कार्य में भुगतान के बदले 10 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर जिले के छह कब्रिस्तान घेराबंदी समिति के सचिव व अध्यक्ष ने उपायुक्त को आवेदन दिया है.
आवेदन में कहा गया है कि कल्याण विभाग की ओर से आवंटित किये गये कार्य फरवरी माह में ही पूरा कर लिया गया है. कराये गये कार्य के मस्टर रॉल, भाउचर व एमबी बुक के आधार पर भुगतान के लिए जब जिला कल्याण पदाधिकारी से अनुरोध किया गया, तो वहां से भुगतान के बदले 10 प्रतिशत कमीशन मांगी जा रही है. आवेदन में सफीक अंसारी, हकिमुद्दीन अंसारी, नजाहुल अंसारी, शमीम अंसारी, मेराज अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, हाफिज अंसारी आदि के हस्ताक्षर हैं.