विजय सिंह को श्रम अधीक्षक का प्रभार
गढ़वा : पलामू श्रम अधीक्षक विजय कुमार सिंह को गढ़वा श्रम अधीक्षक का प्रभार दिया गया है. यह पद 31 मार्च से खाली था. श्रम अधीक्षक प्रभु तुरी 31 मार्च को गढ़वा से ही सेवानिवृत्त हुए हैं. गढ़वा जिला में श्रम अधीक्षक प्रभु तुरी की सेवानिवृत्ति के बाद एकमात्र श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में […]
गढ़वा : पलामू श्रम अधीक्षक विजय कुमार सिंह को गढ़वा श्रम अधीक्षक का प्रभार दिया गया है. यह पद 31 मार्च से खाली था. श्रम अधीक्षक प्रभु तुरी 31 मार्च को गढ़वा से ही सेवानिवृत्त हुए हैं.
गढ़वा जिला में श्रम अधीक्षक प्रभु तुरी की सेवानिवृत्ति के बाद एकमात्र श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में मेराल के रामू राम रजक रह गये हैं. श्रम विभाग के शेष सभी पद खाली पड़े हुए हैं. श्री रजक को मेराल के अलावा जिले के शेष सभी प्रखंडों का भी प्रभार मिला हुआ है. उनके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार श्रम विभाग गढ़वा में सेवारत हैं.