बीडीओ ने सहायता राशि दी
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना के देवनकारा गांव में वहां के चार लोगों की मौत की खबर सुनने के बाद बीडीओ नितिन शिवम ने सभी मृतकों के घर जाकर घटना पर दुख व्यक्त किया़ सभी मृतकों के घरवालों को 20-20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना से तथा अंत्येष्टि के लिए चावल उपलब्ध कराने की बात […]
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना के देवनकारा गांव में वहां के चार लोगों की मौत की खबर सुनने के बाद बीडीओ नितिन शिवम ने सभी मृतकों के घर जाकर घटना पर दुख व्यक्त किया़ सभी मृतकों के घरवालों को 20-20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना से तथा अंत्येष्टि के लिए चावल उपलब्ध कराने की बात कह़ी़
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी जो भी संभव होगा, उन्होंने सरकारी स्तर से सहायता प्रदान कराने आश्वासन दिया़ दुर्घटना की खबर मिलने के बाद भाजपा नेता सह मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने मृतक के परिजनों से मिल कर उन्हें शोक सांत्वना व्यक्त की़ उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया़ समाजसेवी आशीष कुमार दूबे उर्फ चिंटू दूबे ने भी मृतक के परिजनों को शोक सांत्वना प्रदान की़ उन्होंने कहा कि वे दुख की इस घड़ी में उनके साथ है, जो आवश्यकता होगी, वे उसे पूरा करेंगे़
विदित हो कि दुर्घटना के बाद गुरुवार की अपराह्न बेला में सुनील यादव एवं संजय यादव का शव पहुंचने पर उनकी अंत्येष्टि कर दी गयी़ जबकि मुरारी विश्वकर्मा एवं ललन यादव का शव शाम तक नहीं पहुंच पाया था, इसके कारण उनका अंतिम संस्कार अब शुक्रवार को किया जायेगा़