प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत
केतार(गढ़वा) : केतार प्रखंड के बीजडीह गांव निवासी मुकेश राम की पत्नी उर्मिला देवी व उसके बच्चे की गत रात प्रसव के पश्चात मौत हो गयी़ उर्मिला सुरक्षित प्रसव कराने के उद्देश्य से अपने मकरी स्थित मायके में संजय राम के यहां रहती थी़ प्रसव पीड़ा होने पर उसे सहिया रीना देवी एवं परिवारवालों ने […]
केतार(गढ़वा) : केतार प्रखंड के बीजडीह गांव निवासी मुकेश राम की पत्नी उर्मिला देवी व उसके बच्चे की गत रात प्रसव के पश्चात मौत हो गयी़ उर्मिला सुरक्षित प्रसव कराने के उद्देश्य से अपने मकरी स्थित मायके में संजय राम के यहां रहती थी़ प्रसव पीड़ा होने पर उसे सहिया रीना देवी एवं परिवारवालों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र मकरी लेकर गये़ वहां उर्मिला को एक बच्चा हुआ़
प्रसव के बाद से ही बच्चे की हालत ठीक नहीं थी़ बच्चे की हालत गंभीर देखने के बाद एएनएम सबिता कुमारी ने बच्चे को भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया़ लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी़ बताया गया कि उचित इलाज नहीं होने के कारण बच्चे को बचाया नहीं जा सका़
इधर उर्मिला की हालत भी बिगड़ने लगी़ इसको देखते हुए एएनएम ने उसे भी गढ़वा के लिए रेफर कर दिया़ लेकिन उर्मिला जैसे ही गढ़वा सदर अस्पताल पहुंची, उसकी भी मौत हो गयी़ जच्चा-ब्च्चा दोनों की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही बीजडीह में मातम छा गया़ लोगों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य उप केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव कराने के लिए समुचित व्यवस्था रहती, तो उर्मिला व उसके बच्चे की मौत नहीं होती़