मुखिया से रंगदारी मांगने के आरोप में उपप्रमुख गिरफ्तार
नगरऊंटारी (गढ़वा) : भवनाथपुर पुलिस ने मुखिया से रंगदारी मांगने आैर जान से मारने की धमकी के आराेप में भवनाथपुर प्रखंड के उपप्रमुख आलोक सिंह काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि उपप्रमुख आलोक सिंह द्वारा पंचायत में लगनेवाले चापानल व इंदिरा आवास के लिए कमीशन की […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : भवनाथपुर पुलिस ने मुखिया से रंगदारी मांगने आैर जान से मारने की धमकी के आराेप में भवनाथपुर प्रखंड के उपप्रमुख आलोक सिंह काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसडीपीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि उपप्रमुख आलोक सिंह द्वारा पंचायत में लगनेवाले चापानल व इंदिरा आवास के लिए कमीशन की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर भवनाथपुर पंचायत की मुखिया मधुलता कुमारी को अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी.
इस संबंध में मुखिया मधुलता कुमारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिये गये अावेदन व आरोपी उपप्रमुख से बातचीत का ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराने पर भवनाथपुर पुलिस ने आलोक सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई. अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें मुखिया व उपप्रमुख के बीच हुई बातचीत का ऑडियो क्लीप भी सुनाया गया़ इसके बाद उन्हाेंने कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है की ऐसी धमकी मिलने पर तत्काल सूचना दें, तत्काल कार्रवाई की जायेगी़