टैगोर के आदर्शों को अपनायें

गढ़वा : स्थानीय आरकेवीएस कॉलेज में गुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कॉलेज के निदेशक अलखनाथ पांडेय व छात्र-छात्राओं ने रविंद्रनाथ टैगोर की तसवीर पर माल्यार्पण कर करर्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर अपने संबोधन में अलखनाथ पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु टैगोर के आदर्शों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:42 AM
गढ़वा : स्थानीय आरकेवीएस कॉलेज में गुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कॉलेज के निदेशक अलखनाथ पांडेय व छात्र-छात्राओं ने रविंद्रनाथ टैगोर की तसवीर पर माल्यार्पण कर करर्यक्रम की शुरुआत की.
इस अवसर पर अपने संबोधन में अलखनाथ पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु टैगोर के आदर्शों को छात्र-छात्राएं अपने जीवन में उतारें और उनके रास्ते पर चलने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि गांधी जी को महात्मा की उपाधि गुरु टैगोर ने ही दी थी और गांधी जी ने टैगोर को गुरु की उपाधि दी थी. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी शांति निकेतन में पढ़ाई की थी. बिना स्कूल कॉलेज गये रविंद्रनाथ टैगोर सर्वगुण संपन्न थे.
उनके लिखे गीत को दो देशों ने राष्ट्रगीत का दरजा दिया. श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की संख्या बढ़ी है. लेकिन अच्छे शिक्षकों का अभाव है. कार्यक्रम का संचालन कालेज के प्राचार्य एसकेएल दास ने किया. मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version