गढ़वा : गढ़वा डाकघर में कार्यरत बचत अभिकर्ता संघ द्वारा मंगलवार से अपनी मांगों को लेकर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को मेदनीनगर से आये डाक अधीक्षक रंगनाथ पांडेय के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. मौके पर डाक अधीक्षक ने बताया कि कर्मियों की कमी को देखते हुए वे अपने साथ एक अस्थायी कर्मी को लाये हैं, जो अभिकर्ताओं के सभी पेंडिंग कार्य को पूरा करने तक यहीं रहेंगे.
गुरुवार से एक और कर्मी को यहां भेजा जायेगा. उन्होंने संघ की अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया. डाक अधीक्षक ने बताया कि गढ़वा डाकघर को सीबीएस (कोर बैंकिं ग सेवा) के साथ जोड़ा जा रहा है. उनके आश्वासन पर संघ के अध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया.
इस अवसर पर नंदलाल प्रसाद, विनोद कुमार, ओंकारनाथ, गौतम कुमार, सत्यनारायण दूबे, आनंद कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, जयंत कुमार, सुशांत कुमार, ध्रुव केसरी, उदय कुमार, कन्हैया दास, उदय कुमार, रामबहादुर साह, उषा देवी, योगेंद्र तिवारी, जितेंद्र कमलापुरी, अश्विनी कुमार, राधेकृष्ण ठाकुर, धनंजय कुमार, चंद्रीका राम, संजय कश्यप अभिकर्ता उपस्थित थे.
डाकपाल की सचिव से नोंक-झोंक : वार्ता के दौरान संघ के सचिव नंदलाल प्रसाद व डाकपाल मोतीचंद के बीच नोंक-झोंक हुई. नंदलाल प्रसाद ने डाकपाल पर अभिकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अभिकर्ताओं द्वारा पासबुक देने पर उसे फेंक देते हैं और अभद्र व्यवहार करते हैं. इसके जवाब में डाकपाल ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि कर्मियों की कमी है और उनके ऊपर काम का बोझ अधिक है.