कैलान में वज्रपात से चार लोग घायल
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान में हुए वज्रपात में दो घर के चार लोग घायल हो गये हैं. इसमें रामनरेश यादव, उनकी बहू बसंती देवी तथा बेटी गीता कुमारी व रामबहाल भुइयां की पत्नी कौलपतिया देवी शामिल हैं. बसंती देवी के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा […]
भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान में हुए वज्रपात में दो घर के चार लोग घायल हो गये हैं. इसमें रामनरेश यादव, उनकी बहू बसंती देवी तथा बेटी गीता कुमारी व रामबहाल भुइयां की पत्नी कौलपतिया देवी शामिल हैं. बसंती देवी के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है. वहीं शेष तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त चारों लोग घर के बाहर बीड़ी का पत्ता बांध रहे थे. इसी बीच वज्रपात हो गया.