माले ने निकाला विरोध मार्च

गढ़वा : स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो द्वारा आहूत बंद के समर्थन में भाकपा माले नेत्री सुषमा मेहता के नेतृत्व में सोनपुरवा पालिका परिवहन पड़ाव से विरोध मार्च निकाला गया. जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सहिजना होकर चिनिया रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 9:02 AM
गढ़वा : स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो द्वारा आहूत बंद के समर्थन में भाकपा माले नेत्री सुषमा मेहता के नेतृत्व में सोनपुरवा पालिका परिवहन पड़ाव से विरोध मार्च निकाला गया. जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सहिजना होकर चिनिया रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और प्रखंड काया्रलय परिसर में बनाये गये कैंप जेल में सभी को रखा.
विरोध मार्च में सांप्रदायिक हमला बंद करो, स्थानीय नीति वापस लो, 1952 के मतदाता सूची के आधार पर स्थानीय नीति घोषित करो आदि नारे लगा रहे थे. इस मौके पर माले नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा बनायी गयी स्थानीय नीति से राज्य के अंदर अधिसूचित क्षेत्रों के स्थानीय नीति से आदिवासियों के साथ धोखा है.
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में सुनियोजित ढंग से लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचल रही है. राज्य में पानी का संकट है, गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. यह सरकार सिफ घोषणाओं पर चल रही है. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य सुषमा मेहता, किशोर कुमार, कामेश्वर विश्वकर्मा, वीरेंद्र चौधरी, लालमुनी गुप्ता, हीरा चौधरी, प्रेम विश्वकर्मा, नन्हकू अंसारी, शमशाद अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version