पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार
रंका (गढ़वा) : अपने डेढ़ माह के पुत्र के साथ एक कुंवारी मां पुत्र को पिता का अधिकार दिलाने को लेकर थाना पहुंची. उक्त मां का आरोप था कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और जब वह गर्भवती हो गयी, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. पुलिस […]
रंका (गढ़वा) : अपने डेढ़ माह के पुत्र के साथ एक कुंवारी मां पुत्र को पिता का अधिकार दिलाने को लेकर थाना पहुंची. उक्त मां का आरोप था कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और जब वह गर्भवती हो गयी, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
समाचार के अनुसार रंका प्रखंड के लुकुमवार निवासी स्वर्गीय महावीर सिंह खरवार का पुत्र बोहन सिंह व गांव के ही एक युवती के साथ विगत तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया गया कि बोहन सिंह ने शादी करने का वादा किया था. लेकिन शादी की बात को वह लगातार टालता रहा.
इसी बीच युवती गर्भवती हो गयी. उसने एक पुत्र को जन्म दिया है. अब बोहन सिंह उससे शादी करने से इनकार कर रहा है. इसके बाद युवती रंका थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है.