13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारी हुआ 24 बकायेदारों की गिरफ्तारी का वारंट

24 बकायेदार दबाये बैठे हैं विभिन्न बैकों के 1.13 करोड़ रुपये गढ़वा : जिला नीलाम पत्र शाखा के द्वारा विभिन्न बैकों के 24 बकायेदारों के विरुद्ध सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. बकायेदार को गिरफ्तार करने का निर्देश गढ़वा, मेराल, केतार, कांडी एवं डंडई थाना प्रभारी को दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना […]

24 बकायेदार दबाये बैठे हैं विभिन्न बैकों के 1.13 करोड़ रुपये
गढ़वा : जिला नीलाम पत्र शाखा के द्वारा विभिन्न बैकों के 24 बकायेदारों के विरुद्ध सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. बकायेदार को गिरफ्तार करने का निर्देश गढ़वा, मेराल, केतार, कांडी एवं डंडई थाना प्रभारी को दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को भी दी गयी है. बताया गया कि 24 बकायेदारों पर एक करोड़ 13 लाख 41 हजार 111 रुपये का बकाया है.
जिन बैकों का बकाया है, उनमें एसबीआइ की एडीबी शाखा, पिपराकला शाखा, इलाहाबाद, वनांचल ग्रामीण बैंक गढ़वा के बकायेदार हैं. जिन बकायेदारों का वारंट जारी किया गया है, उनमें अमित सिंह (करूई), राहुल कुमार यादव (बघौता), नंदकिशोर केसरी (केसरी बुक डिपो गढ़वा), नंद किशोर यादव (टड़हे मझिआंव), उमेश सिंह भंडार (चिनिया), रियाज अंसारी (गेरूआ मेराल), एजाज खान (आरके पेट्रोलियम), एसके चौधरी (जरही), छठू सिंह (तसरार), मुरली राम कदेलिया (जरही), प्रदीप पाल (फरहठिया), शंकर सिंह (सोकी), सुमंत कुमार तिवारी (सिंहपुर केतार), अमीनुद्दीन अंसारी (गोबरदाहा), पंकज कुमार चौबे (मधेया), धर्मेंद्र कुमार (उड़सुगी), अफजल अंसारी (पेशका), अब्दुल जब्बार अंसारी (कोरवाडीह), शमशुद्दीन अंसारी (कल्याणपुर), मुलायम सिंह यादव (लोहरगाड़ा), जवाहर चौधरी (कदेलिया), निरंजन सिंह (लोरा), श्याम लाल चौधरी (गोबरदाहा) एवं शोभा देवी (पति अनिल चौधरी पपरवा) का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें