गढ़वा : पंद्रह वर्ष पूर्व गढ़वा में स्थापित संगीत कला महाविद्यालय के माध्यम से समीपवर्ती राज्य बिहार, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के दर्जनों बच्चे संगीत की शिक्षा हासिल कर रहे हैं. स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में संगीत विषय में एमए की तैयारी की समापन किया गया. प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा संचालित संगीत कला महाविद्यालय में पहली बार एमए की परीक्षा ली जा रही है.
इसकी तैयारी को लेकर पिछले 20 दिनों से प्रयाग संगीत समिति के प्रतिनिधि आलोक पांडेय द्वारा बच्चों की तैयारी करायी गयी़ उन्होंने बताया कि गढ़वा के बच्चों में संगीत के प्रति काफी लगाव है़ इसी लगाव को देखते हुए प्रयाग संगीत समिति ने इस वर्ष यहां एमए की परीक्षा लेने की स्वीकृति प्रदान की है़
पहले यहां संगीत में बीए तक की परीक्षा ली जाती थी़ संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी ने बताया कि एमए की परीक्षा के लिए पिछले 20 दिनों से स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में तैयारी करायी जा रही थी़ जिसका शनिवार को समापन किया गया़ उन्होंने बताया कि इस अभ्यास वर्ग में 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में मात्र तीन विद्यार्थियों के साथ संगीत कला महाविद्यालय की शुरुआत की थी़ वर्तमान में यहां 235 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.
उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त किये छात्र विद्यार्थियों को संगीत के क्षेत्र में सरकारी नौकरी हासिल हो चुकी है़ जबकि महाविद्यालय की कृति कुमारी, ऋचा कुमारी, देश दीपक, असनिया खुशी आदि छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के संगीत प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अबतक इस महाविद्यालय के द्वारा 200 विद्यार्थियों को संगीत के क्षेत्र में डिग्री दी जा चुकी है़