सभी निजी स्कूल में बनेंगे सोख्ता
पर्यावरण परिवार और स्कूल एसोसिएशन की संयुक्त पहल गढ़वा : पर्यावरण परिवार की पहल से गढ़वा जिले के करीब 150 निजी विद्यालयों में सोख्ता का निर्माण किया जायेगा. सोमवार को पर्यावरण परिवार के साथ गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. पर्यावरण परिवार के अध्यक्ष डॉ पतंजलि […]
पर्यावरण परिवार और स्कूल एसोसिएशन की संयुक्त पहल
गढ़वा : पर्यावरण परिवार की पहल से गढ़वा जिले के करीब 150 निजी विद्यालयों में सोख्ता का निर्माण किया जायेगा. सोमवार को पर्यावरण परिवार के साथ गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. पर्यावरण परिवार के अध्यक्ष डॉ पतंजलि केसरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गढ़वा में तेजी से नीचे जा रहे जलस्रोत को बचाने पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालय अपने-अपने परिसर में सोख्ता का निर्माण करेंगे.
एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने पर्यावरण परिवार के इस पहल की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही जलस्तर को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विद्यालय खुलने के बाद बच्चों के बीच चित्रांकन, लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा.
बैठक में टेंडर हर्ट विद्यालय के निदेशक एसएन पाठक ने गढ़वा में जलस्तर बनाये रखने के लिये सरस्वतिया नदी पर हर 200 मीटर की दूरी पर बीयर निर्माण की आवश्यकता बतायी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण परिवार के साथ मिलकर सरस्वतिया नदी के अस्तित्व की लड़ाई लड़ने की जरूरत है. इस दौरान श्री साईं स्कूल के निदेशक आरएन चौबे, आनंद पांडेय, कृत्यानंद श्रीवास्तव, नीतिन तिवारी आदि ने भी विचार रखे.
कार्यक्रम में नारद तिवारी, मो सुलेम तुल्लाह अंसारी, ब्रजेश कुमार पाठक, सुनील कुमार, शिव कुमार उपाध्याय, उमेश कश्यप, ज्योति कश्यप आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मनोज पाठक ने दिया.