आरक्षण का आधार आर्थिक हो : भासपा
गढ़वा: भारतीय समाजवादी पार्टी द्वारा खरौंधी एवं केतार प्रखंड के विभिन्न गावों एवं पंचायतों का दौरा किया गया. इस दौरान पार्टी प्रमुख याकूब इकबाल एवं भासपा नेता अरुण पांडेय ने ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में आरक्षण के मामले को उठाते हुए कहा कि आरक्षण का आधार जातिगत नहीं, बल्कि आर्थिक होनी चाहिए. इसमें […]
गढ़वा: भारतीय समाजवादी पार्टी द्वारा खरौंधी एवं केतार प्रखंड के विभिन्न गावों एवं पंचायतों का दौरा किया गया. इस दौरान पार्टी प्रमुख याकूब इकबाल एवं भासपा नेता अरुण पांडेय ने ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में आरक्षण के मामले को उठाते हुए कहा कि आरक्षण का आधार जातिगत नहीं, बल्कि आर्थिक होनी चाहिए. इसमें बदलाव के लिए सभी लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है. इस अवसर पर आरपी चौबे, शंभू राम, अनिल विश्वकर्मा, सद्दाम हुसैन, किशोर कुमार, मुर्तजा अंसारी आदि उपस्थित थे.