सूची में नाम नहीं रहने पर हंगामा

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आमसभा रमना(गढ़वा) : सिलीदाग पंचायत में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बुलायी गयी आमसभा काफी हंगामेदार रही. मंगरा प्राथमिक विद्यालय के पास इस आमसभा में बिगाटिकर, छपरदगा तथा मंगरा के काफी संख्या में महिला-पुरुष भाग लेने आये हुए थे. लेकिन ग्रामीणों ने बीपीएल में अपना नाम नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:05 AM
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आमसभा
रमना(गढ़वा) : सिलीदाग पंचायत में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बुलायी गयी आमसभा काफी हंगामेदार रही. मंगरा प्राथमिक विद्यालय के पास इस आमसभा में बिगाटिकर, छपरदगा तथा मंगरा के काफी संख्या में महिला-पुरुष भाग लेने आये हुए थे. लेकिन ग्रामीणों ने बीपीएल में अपना नाम नहीं होने पर मुखिया नीतू सिंह के समक्ष हंगामा करने लगे.
इस दौरान लीलावती देवी, शकुंती देवी, फूला देवी, सीमा देवी, विरेंद्र बियार, पार्वती देवी, मानति देवी, सरस्वती देवी, राजेंद्र बियार, इंद्रावती देवी, रीता देवी, अजय बियार, बैजनाथ बियार, रामजन्म सिंह अन्य ने आरोप लगाया कि उनलोगों ने बीपीएल में नाम जोड़वाने के लिए कई बार आवेदन दिया. लेकिन अभी तक वे बीपीएल सूची में नहीं जुड़ पाये हैं. इसके कारण उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
इस संबंध में मुखिया नीतू सिंह ने कहा कि यह गंभीर मामला है. सिलीदाग पंचायत में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोग ज्यादा हैं, लेकिन वर्ष 2011 के सर्वे में मात्र 20-25 लोगों का नाम जोड़ा गया है. इस संबंध में अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी.
बीडीओ ने पहुंच कर शांत कराया
आमसभा में हंगामा की जानकारी होने के बाद बीडीओ दयानंद कारजी ने मामले को शांत कराया. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो भी व्यक्ति गरीब है, उसे फिर से बीपीएल में नाम जोड़ने के लिए उपायुक्त को सूचित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version