10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम से दुकान तक माफिया हावी

समाहरणालय परिसर में झािवमो ने धरना दिया, रामचंद्र केसरी ने कहा अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया, तो और उग्र आंदोलन किया जायेगा. गढ़वा : झारखंड विकास मोरचा ने छह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना में मुख्य अतिथि के रूप […]

समाहरणालय परिसर में झािवमो ने धरना दिया, रामचंद्र केसरी ने कहा
अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया, तो और उग्र आंदोलन किया जायेगा.
गढ़वा : झारखंड विकास मोरचा ने छह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी उपस्थित थे.
धरना सभा को संबोधित करते हुए श्री केसरी ने कहा कि गढ़वा राज्य का सबसे पिछड़ा जिला है. यहां खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. पिछले 18 महीने के रघुवर दास के शासनकाल में अनाज की बात तो दूर, सभी गरीबों राशन कार्ड भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. गोदाम से लेकर जविप्र के दुकान तक अनाज माफिया हावी हैं.
उन्होंने कहा कि यदि जल्द सभी लोगों को राशन कार्ड देते हुए अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया, तो और उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर सूरज गुप्ता ने कहा कि झारखंड विकास मोरचा जनता के सवालों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा.
उन्होंने कहा कि जब जनता द्वारा चुनी हुई सरकार भी जनता के हितों की अनदेखी करने लगे, तो आंदोलन के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रह जाता है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में बिजली व्यवस्था चरमरायी हुई है. शहर से लेकर गांव तक बिजली संकट से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.
इससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र प्रेषित किया गया. इसमें उपरोक्त के अलावा मार्च से लेकर अबतक तीन महीने का खाद्यान्न वितरण करने, 2011 के सामाजिका व आर्थिक जनगणना में छुटे हुए ग्रामीणों को शामिल करने, 15 माह से बकाया साक्षरता प्रेरकों का मानदेय भुगतान करने, भुइंहर जाति को आदिवासी में शामिल करने, विद्युतापूर्ति में सुधार करने आदि मांग शामिल है.
इस अवसर पर अर्चना प्रकाश, मो नेसार, नईम खलीफा, दिनेश शर्मा, रामेश्वर राम, कृष्णा विश्वकर्मा, रामप्रवेश बिंंद, मनोज कुमार, शिवरात्री देवी, निर्मला देवी, विनोद ठाकुर, रवि कश्यप, प्रदीप कुशवाहा, धीरज जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, अब्बास अंसारी, रामजन्म मेहता, रामाधार चौधरी अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें