दोबारा हिरासत में लिये गये मारपीट के आरोपी

रमकंडा(गढ़वा) : रमकंडा पुलिस ने मारपीट के मामले में छह आरोपियों को दुबारा हिरासत में लिया है़ इनमें भंडरिया थाना क्षेत्र के छेतकी गांव निवासी पवन कच्छप, आशुतोष कच्छप सहित छह आरोपी शामिल हैं. आरोप है कि मंगलवार की शाम पांच बजे ये सभी छह आरोपी नशे में धुत्त होकर दो बाईक पर सवार होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 7:39 AM
रमकंडा(गढ़वा) : रमकंडा पुलिस ने मारपीट के मामले में छह आरोपियों को दुबारा हिरासत में लिया है़ इनमें भंडरिया थाना क्षेत्र के छेतकी गांव निवासी पवन कच्छप, आशुतोष कच्छप सहित छह आरोपी शामिल हैं.
आरोप है कि मंगलवार की शाम पांच बजे ये सभी छह आरोपी नशे में धुत्त होकर दो बाईक पर सवार होकर अपने घर छेतकी गांव की ओर जा रहे थे़ इसी दौरान तिलैया मोड़ के पास बिराजपुर गांव के किशोरी पांडेय व छोटू गुप्ता की उनलोंगों ने जमकर पिटाई कर दी़
ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उन्हें छुड़ाया गया़ इस घटना के बाद पीड़ितों ने रमकंडा थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी़ पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को इलाज के लिए रंका अस्पताल भेजा तथा घटनास्थल से ही छह में चार आरोपियों को पकड़कर थाना ले आयी, लेकिन उक्त चारों ओर पुलिस ने देर शाम फिर छोड़ दिया था़ बताया गया कि उक्त चारों काफी शराब के नशे में थे़ ग्रामीणों को थाना से जब आरोपियों को छोड़ने की जानकारी मिली़, तो वे आक्रोशित हो गये़ बिराजपुर पंचायत के मुखिया विजय प्रकाश कुजूर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रमकंडा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी प्रकाश रजक से इस मामल की लिखित शिकायत की़
इसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए पुन: सभी आरोपियों को पकड़ कर थाना ले आयी है़ बताया गया कि इनमें दो लोग प्रशासनिक अधिकारी के परिवार से जुड़े होने के कारण थाने से छूट गये थे़ बहरहाल थाने में दोनों पक्ष के बीच बातचीत चल रही है़

Next Article

Exit mobile version