13 को धरना देंगे किसान
संघ ने 10 जून तक हर हाल में सुखाड़ की राशि किसानों को बांटने की प्रशासन से की मांग डोभा निर्माण पर चर्चा के दौरान इसे सरकारी लूट का जरिया बता कर लिया इसका विरोध करने का निर्णय गढ़वा : भारतीय किसान संघ, गढ़वा जिला इकाई की बैठक मेराल स्थित मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में संपन्न […]
संघ ने 10 जून तक हर हाल में सुखाड़ की राशि किसानों को बांटने की प्रशासन से की मांग
डोभा निर्माण पर चर्चा के दौरान इसे सरकारी लूट का जरिया बता कर लिया इसका विरोध करने का निर्णय
गढ़वा : भारतीय किसान संघ, गढ़वा जिला इकाई की बैठक मेराल स्थित मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर में संपन्न हुई. इसमें नौ सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया़ इसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 13 जून को समाहरणालय पर एक दिवसीय महाधरना देने का निर्णय लिया गया़ बैठक में मुख्य रूप से जिले को तीन सेक्टर में बांटते हुए सभी सेक्टर के लिए प्रभारी का चयन किया गया़ बैठक में जिले की चिरलंबित कनहर परियोजना पर चर्चा करते हुए इसे पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव डालने एवं आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया़
संघ ने 10 जून तक हर हाल में सुखाड़ की राशि किसानों को बांटने के लिए प्रशासन से मांग की़ बैठक में वर्ष 2015 में पैक्स एवं नोडल पैक्सों द्वारा खाद एवं बीज का घोटाला किये जाने पर चर्चा करते हुए इसका परदाफाश करने का निर्णय लिया गया़ इसके अलावा फसल बीमा की क्षतिपूर्ति किसानों को तत्काल करने की मांग की गयी़ बैठक में डोभा निर्माण पर चर्चा करते हुए इसे सरकारी लूट का माध्यम बताते हुए इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में राशन व केरोसिन घोटाले पर अंकुश लगाने की मांग की गयी़
साथ ही 15 जून को संघ की कमेटी के समक्ष किसानों के लिए बीज वितरण करने मांग प्रशासन से की गयी़ इस मौके पर गौरीशंकर तिवारी, ब्रम्हदेव पाल, विनोद कुमार द्विवेदी, बृजनंदन प्रसाद, वीणा सिंह, कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, अनिल तिवारी, रमेश मेहता, रामप्रताप विश्वकर्मा, जनेश्वर तिवारी, जयराम पांडेय, चंदेश चौधरी, कामेश्वर मेहता, गोपाल मेहता, हजारी प्रसाद, रामधवल यादव, सूर्यमल प्रसाद, रामलखन तिवारी, चंद्रशेखर मेहता आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन डॉ बृजनंदनप्रसाद ने किया़