चार जून से खुलेंगे स्कूल
गढ़वा : शहर के जीएन कॉन्वेंट एवं जीएन इंटरनेशनल स्कूल चार जून से खुलेगा़ स्कूल के प्राचार्य बसंत ठाकुर ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है़ उन्होंने कहा है कि चार जून से स्कूल का संचालन सुबह 6.30 बजे से पूर्वाह्रन 11 बजे तक चलेगा़ वहीं स्कूल की दूसरी शाखा जीएन इंटरनेशनल स्कूल […]
गढ़वा : शहर के जीएन कॉन्वेंट एवं जीएन इंटरनेशनल स्कूल चार जून से खुलेगा़ स्कूल के प्राचार्य बसंत ठाकुर ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है़ उन्होंने कहा है कि चार जून से स्कूल का संचालन सुबह 6.30 बजे से पूर्वाह्रन 11 बजे तक चलेगा़ वहीं स्कूल की दूसरी शाखा जीएन इंटरनेशनल स्कूल का संचालन भी इसी समय के अनुसार होगा़