गढ़वा की 9 दुकानों में लगी आग, लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर खाक

गढ़वा :झारखंड केगढ़वा के बस स्टैंडपरिसरमें मोटर वाहन के पार्ट्स और रिपेयरिंग की 9 दुकानों में आग लग गयी. इस आगजनी में कई सामान जलकर राख हो गये. दुकानदारों की मानें तो इसमें उनका लगभग 20 लाखरुपयेका नुकसान हो गया. आग कैसे लगी इस सवाल पर दुकानदार भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 12:39 PM

गढ़वा :झारखंड केगढ़वा के बस स्टैंडपरिसरमें मोटर वाहन के पार्ट्स और रिपेयरिंग की 9 दुकानों में आग लग गयी. इस आगजनी में कई सामान जलकर राख हो गये. दुकानदारों की मानें तो इसमें उनका लगभग 20 लाखरुपयेका नुकसान हो गया. आग कैसे लगी इस सवाल पर दुकानदार भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं. हालांकि इनका कहना है कि इसके पीछे जरूर कोई साजिश है और उनकी दुकान को किसी ने आग के हवाले कर दिया है.

दुकानदार इसे किसी दुश्मनी का नतीजा बता रहे हैं. दुकानदारों ने इसके पीछे तर्क दिया कि उनकी दुकानों में बिजली की कोई सुविधा नहीं है इसलिए शॉट सर्किट का तो सवाल ही नहीं उठता. दुकानदारों ने बताया कि वो दिन में काम करते हैं और अंधेरा होते ही दुकान से घर चले जाते हैं. अंधरा होने के बाद उनके दुकान में कोई काम नहीं होता. दुकान में कई कीमती सामान थे जिनमें गाड़िया, टायर और कई जरूरी सामान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version