1,111 पौधे बांटने का लिया संकल्प

नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड के अलकर में ग्राम वन सुरक्षा व संरक्षण समिति के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ों में रखी बांध कर व एक-एक पौधा लगा कर जंगल बचाने का संकल्प लिया़ समाजसेवी दयाशंकर सिंह ने कामेश्वर सिंह के खेत में अमरूद का पौधा लगाया तथा जुलाई माह में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 8:55 AM

नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड के अलकर में ग्राम वन सुरक्षा व संरक्षण समिति के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ों में रखी बांध कर व एक-एक पौधा लगा कर जंगल बचाने का संकल्प लिया़ समाजसेवी दयाशंकर सिंह ने कामेश्वर सिंह के खेत में अमरूद का पौधा लगाया तथा जुलाई माह में एक 1111 आम का बीजू पौधा समाज में बांटने का संकल्प लिया व उपस्थित लोगों से जंगल बचाने की अपील किया़ इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जोखू सिंह ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, भीम सिंह, शिवकुमार सिंह, मनोज सिंह, हरेंद्र राम चंद्रवंशी, शंकर सिंह, कामेश्वर सिंंह, दामोदर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version