17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावों के बहिष्कार की धमकी

मेराल के तीन पंचायतों को काट कर पेशका को प्रखंड बनाने की मुहिम तेज दुलदुलवा, तीसरटेटुका एवं चामा को काट कर पेशका को प्रखंड बनाने की मांग1956 से पेशका को प्रखंड बनाने की मांग कर रहे पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने पेशका में बैठक की. ग्रामीणों ने कहा है कि उनकी मांगें पूरी न […]

मेराल के तीन पंचायतों को काट कर पेशका को प्रखंड बनाने की मुहिम तेज
दुलदुलवा, तीसरटेटुका एवं चामा को काट कर पेशका को प्रखंड बनाने की मांग1956 से पेशका को प्रखंड बनाने की मांग कर रहे पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने पेशका में बैठक की. ग्रामीणों ने कहा है कि उनकी मांगें पूरी न हुई, तो सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे.
गढ़वा : मेराल प्रखंड के चालीस हजार की आबादीवाले तीन पंचायत दुलदुलवा, तीसरटेटुका एवं चामा को काट करपेशका को प्रखंड बनाने की मांग पिछले 60 वर्षों से की जा रही है़ बुधवार को तीनों पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण पेशका महावीर स्थान पर जुटे और एक बार फिर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया़ मौके पर पेशका व दुलदुलवा पंचायत के बीडीसी व मुखिया भी थे.
सभी ने एक स्वर से कहा कि सरकार की कोई भी मजबूरी रही हो. उन्हें हर हाल में पेशका प्रखंड चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि संविधान जनता की सुविधाओं के लिए बनता है, न कि सरकार के लिए. मौके पर उपस्थित ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तो आनेवाले किसी भी चुनाव का वे सब बहिष्कार करेंगे़ इस अवसर पर बीस सूत्री सदस्य विश्वनाथ ठाकुर,सहदेव सोनी, जनेश्वर दूबे, पेशका की मुखिया शीला देवी के प्रतिनिधि राम प्रसाद साव, बीडीसी रीता देवी के प्रतिनिधि संजय दूबे, दुलदुलवा के बीडीसी, गढ़वा नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार ठाकुर व अन्य मौजूद थे.
अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखेंगे: विश्वनाथ ठाकुर
पेशका गांव निवासी सह प्रखंड 20 सूत्री सदस्य विश्वनाथ ठाकुर (75) कहते हैं कि वे सहदेव सोनी व जनेश्वर दुबे के साथ पांच दशक से पेशका को प्रखंड बनाने की लड़ाई लड़ रहे है़
1992-93 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव से मिले थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक विश्वनाथ को उम्मीद थी की भाजपा सरकार बनेगी, तो उनकी मांग जरूर पूरी होगी, लेकिन इसके भी आसार नहीं दिख रहे. लेकिन, वह हार नहीं मानेंगे. अंतिम सांस तक लड़ाई को जारी रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें