बिजली की मांग, किया एनएच-75 जाम

सुबह छह बजे से ही एनएच पर टेंट लगा कर बैठ गये लोग नगरऊंटारी (गढ़वा) : विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से परेशान उपभोक्ताओं ने गुरुवार की सुबह छह बजे से बस स्टैंड के समीप एनएच-75 जाम कर दिया़ लोग बीच सड़क पर टेंट लगा कर बैठ गये. वे विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:51 AM

सुबह छह बजे से ही एनएच पर टेंट लगा कर बैठ गये लोग

नगरऊंटारी (गढ़वा) : विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से परेशान उपभोक्ताओं ने गुरुवार की सुबह छह बजे से बस स्टैंड के समीप एनएच-75 जाम कर दिया़ लोग बीच सड़क पर टेंट लगा कर बैठ गये. वे विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ जीएम के लिखित आश्वासन के बाद देर शाम में लोगों ने जाम हटाया.

परेशान हैं उपभोक्ता : कई दिनों से नगरऊंटारी में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. विभाग के इस रवैये से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार को सड़क जाम कर रहे उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग नगरऊंटारी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है़ नगरऊंटारी को छोड़ अन्य जगहों पर विद्युत आपूर्ति की स्थिति ठीक है़ रोड जाम कर रहे लोगों के समर्थन में सुबह से ही क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही़ व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर एनएच जाम कर रहे थे.

अधिकारियों ने किया जाम हटाने का प्रयास : सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव व अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह जामस्थल पर पहुंचे़ अधिकारियों ने जाम हटाने का आग्रह किया. लेकिन लोग जीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे़ दोपहर करीब 12:51 बजे जामस्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह व एसडीपीओ मनीष कुमार पहुंचे़ पर लोग नहीं माने. देर शाम जाम स्थल पर पहुंचे जीएम के लिखित आश्वासन के बाद 12 घंटे बाद जाम हटाया जा सका़ आंदोलन में पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, झाविमो के नेता नईम खलीफा, उमाशंकर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि, व्यवसायी संघ, नवजवान संघर्ष मोरचा के संजय कांंस्यकार सहित कई लोग मौजूद थे.

दाेनों तरफ लगी गाड़ियों की लंबी कतार, यात्री परेशान

जीएम के लिखित आश्वासन पर 12 घंटे बाद हटा जाम

पहले भी जाम किया था एनएच

20 सितंबर 2013 को लोगों ने 10 घंटे तक एनएच-75 को जाम किया था़ ट्रेन भी रोकी थी़ जीएम के लिखित आश्वासन पर जाम हटाया था.

Next Article

Exit mobile version